किऊल थाना की पुलिस ने बिच्छवे गुमटी के पास से 750 ML का 34 बोतल विदेशी शराब के साथ 4 तस्कर को गिरफ्तार किया है.जिसे रविवार की अपराह्न 3 बजे पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. मामले में धरहरा थाना क्षेत्र के पचरुखी निवासी छोटू कुमार एवं राजकमल कुमार को, संदलपुर मुंगेर के गुलशन कुमार को तथा सुल्तानगंज की मिर्जापुर निवासी सौरभ आर्य को गिरफ्तार किया गया.