पुराने हरसूद मार्ग पर ग्राम बरूड में रूपारेल नदी पर बने पुल के समीप पुराने हरसूद की ओर वाला मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। रूपारेल नदी के बैक वाटर की थप्पड़ों से उक्त मार्ग जर्जर हो गया है। उक्त मार्ग से प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक ग्रामों के ग्रामीण जान हथेली पर लेकर आवागमन कर रहे हैं।