बैरियां में अंशिका को उसके फौजी पति प्रवेश कुमार ने अपने चाचा संजीव कुमार संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया है। अंशिका व प्रवेश ने करीब चार माह पहले कोर्ट मैरिज करवाई थी। हत्या की वजह प्रवेश का परिवार, खासतौर पर चाचा संजीव कुमार शादी से खुश नहीं थे। मृतका की मां सुरेंद्रा देवी ने दोनों पर बेटी की हत्या के आरोप लगाए हैं। बुधवार शाम एसपी अमित ने पुष्टि की है।