बारा तहसील क्षेत्र में किसानों का आरोप है कि आटा मिल मालिक संदीप केसरवानी पुत्र छेदीलाल केसरवानी निवासी सुजैना के हाथों गेहूं क्रय करने के बाद भुगतान नहीं कर रहा दर्जनों किसान भुखमरी के घर पर पहुंच गए हैं वहीं यार था खाकर किसानों ने बुधवार दोपहर समय लगभग 2:30 बजे के आसपास मीडिया के सामने आकर के न्याय की गुहार लगाई है।