प्रतापपुर के हुमाजंग पंचायत के बसबुटा गाँव में शनिवार को लगभग 3 बजे एक दर्दनाक घटना घटी, जब बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से महजर यादव, संतोष यादव व अशोक यादव के कुल सात गायों की मौत हो गई,जबकि 3 घायल है। यह घटना उस समय हुई जब गाय पास के जंगल मे चरने गए हुए थे। घटना के बाद पशुपालक हताहत हैं, उनका कहना है आजीविका का यही एक साधन था। पशुपालकों ने बताय