रविवार को 9 बजकर 58 मिनट से चन्द्र ग्रहण लगने जा रहा है कुछ ही क्षण शेष बचे हुए तो आइए जानते है कि इस चन्द्र ग्रहण से हम लोगों को क्या लाभ और क्या हानि हो सकती है। चन्द्रग्रहण के दौरान नाकारात्मक शक्तियां ज्यादा सक्रीय होती है ऐसे में देवी, देवताओं की मूर्तियों को छूना अशुभ माना जाता है घर के मंदिर को लाल या पीले कपड़े से ढक दें, ।