पति की दीर्घायु की कामना का व्रत हरितालिका तीज मंगलवार को सूर्यपुरा और दावथ प्रखंड में सुहागिन महिलाओं ने आस्था श्रद्धा व उत्साह के साथ किया। इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने पूरे दिन निर्जला व निराहार रहकर हरितालिका तीज का व्रत रखा और शुभ मुहूर्त की बेला में संध्या 05 बजे तक भगवान शिव पार्वती की पूजा अर्चना की। साथ ही भगवान भोले भंडारी से अखंड सौभाग्य व सुखमय