विदिशा जिले के मंझली में शनिवार को एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अशोक गौर (52 वर्ष) के रूप में हुई है, जो लोडिंग ऑटो चलाने का काम करते थे। रविवार को जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।