थाना नारायणगढ़ क्षेत्र गाँव बड़ी रसौर पुल के पास नाकाबंदी के दौरान बिना नम्बर प्लेट चोरी की मोटरसाईकिल व चोरीशुदा सामान रखने के मामले में 25 सितम्बर 2025 को पुलिस ने आरोपी संदीप निवासी गाँव हंगोला थाना रायपुररानी जिला पंचकुला व आकाश निवासी गाँव भूरेवाला थाना नारायणगढ़ जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेजा दिया।