विसर्जन के बाद गणेश महोत्सव के स्टेज का सामान खोल रहे युवकों पर हमला बुरी तरह घायल आपको बताते चलें तो सदर कोतवाली क्षेत्र के ठकुरना मोहल्ला में गणेश विसर्जन के बाद लगे पंडाल का सामान खोल के दौरान रवि यादव निखिल यादव ने अपने साथियों के साथ युवकों के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया हमले में एक युवक खून से लथपथ होगया ।