रतलाम एसपी अमित कुमार द्वारा सीएसपी के कार्यो का विभाजन करते हुए।आज दोपहर 3 बजे के लगभग शहर सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया के बाद डीएसपी अजय सारवान को भी शहर का सीएसपी नियुक्त किया है और शहर के थानों को दोनों सीएसपी बीच तीन तीन थानों की कमान सौंपी है। सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया जहां माणकचौक, डीडीनगर और औद्योगिक क्षेत्र की सीमा सौंपी है तो वहीं सीएसपी अजय सारवान।