रूद्र विलास पुलिस चौकी के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस में बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति की मौत हो गई। उनकी पत्नी घायल है। घायल पत्नी को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां पर उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा है। घटना रविवार की सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही है ।