अरथुना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारोड़ी गांव में सड़क हादसे मे दो युवक घायल होने का मामला सामने आया है।बुधवार शाम 4 बजे मिली जानकारी अनुसाए इस मामले में प्रार्थी लालजी पिता खाना डामोर निवासी ओड़ा ने अरथूना थाने मे रिपोर्ट देकर बताएं की प्रार्थी के पुत्र विनोद एवं उसके भाई के पुत्र सुरेश दोनों को गुजरात पासिंग महान चालक द्वारा टक्कर मार दिए जिससे दोनों ग घायल हे।