रांची जिला के बेड़ो प्रखंड के हाथू गांव में ग्रामीणों को सड़क किनारे एक ब्राउन लेदर बैग मिला, जिसमें मोबाइल फोन और 25 हजार रुपए नकद थे। ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ग्रामीणों ने बैग गश्ती दल को सौंप दिया। जांच में पता चला कि बैग खड़िया पंचायत निवासी मोहम्मद सागर आलम का है।