आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत चुनाव आयोग मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा है। इसी कड़ी में ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली से लोगों को परिचित कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन चलाई जा रही है। सोमवार को 3 बजे यह वैन संग्रामपुर प्रखंड के दूरमट्टा और बढ़ौनियाँ पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर पहुंची।