हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर 26 अगस्त की शाम को एक महिला के साथ टप्पेबाजों ने कानों के कुंडल ठग लिए और महिला को कागज की गड्डी थमाकर मौके से फरार हो गए। महिला को जब ठगी का एहसास हुआ तो महिला ने आरोपियों की आस-पास तलाश की लेकिन जब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर रविवार को नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।