अढ़िया नदी में डूबने से 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गई।मृतक छात्र की पहचान पानी लता निवासी राम गोप का पुत्र बिजय गोप के रूप में हुवी।घटना की सूचना पर गुरुवार को सुबह करीब 7 बजे पुसो थाना के एसआई रंजय कुमार द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गया।मृतक छात्र के परिजन उपेंद्र गोप ने बताया कि बुधवार की शाम की घटना है।