अमरपुर में चमका रेशम: तसर रीलिंग व कताई की तकनीकी प्रदर्शनी, 35 प्रतिभागी हुए शामिल बांका, 04 सितंबर (जिप्रकार): मेरा रेशम मेरा अभिमान (एमआरएमए) अभियान के तहत केंद्रीय रेशम बोर्ड, रेशम तकनीकी सेवा केंद्र भागलपुर द्वारा डुमरामा, अमरपुर (बांका) में तसर रेशम रीलिंग और कताई पर तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 35 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की।