गोण्डा में बुधवार को ARTO प्रशासन ने अवैध रूप से सरकारी बस स्टैंड पर सवारियां बैठा रही प्राइवेट बसों पर सख्त कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान बिना परमिट बस संचालन की पुष्टि होने पर बसों को सीज़ कर नोटिस जारी किए गए है। बुधवार 5 बजे ARTO रामचन्द्र भारतीय ने बताया कि अवैध परिवहन किसी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा और ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।