जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बी. आदित्य के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत थाना कोटड़ी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 10.02 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है। जब्त ब्राउनशुगर की अनुमानित कीमत 2 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है।