शुक्रवार दोपहर 12 बजे हथरंगिया स्थित टी कॉटेज में आयोजित शिव महापुराण कथा में कथा के 11 वें दिन कथा वाचक शिव कमल योगी ने कथा में भगवान शिव की कथा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हवन की आहूति के साथ वातावरण शुद्ध होता और आत्मिक बल प्राप्त और शिव की कृपा मिलती है। कथा के पारायण पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।