हयात नगर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर उत्तमा गांव में देर रात चोरों ने तीन घरों में नकब लगाकर चोरी को अंजाम दिया, जिसमें नगदी और सोना चांदी के जेवर चोरी कर रफूचक्कर हो गए।पीड़ित लोगों ने बताया कि वह अपने घर के आंगन में परिवार के साथ सो रहे थे देर रात किसी समय चोरों ने मकान की दीवार में नकब लगाया। जब हम सुबह उठे तब हमें इसकी जानकारी हुई।