शुक्रवार शाम 5:00 बजे बिचपुरी पट्टी निवासी बलराम सिंह जादौन ने बताया कि ब्लॉक वैर सेन समाज अध्यक्ष वेद प्रकाश बनाफल एवं उपाध्यक्ष बबलू बनाफल द्वारा नारायणी माता के पद यात्रियों का भौडा गांव स्थित शहीद स्मारक पर स्वागत किया गया। जिनका माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर वेद प्रकाश, बबलू, बलराम आदि मौजूद रहे।