राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुहे और सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 जुहारियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने जुहारियों के पास से ₹50000 भी बरामद किए हैं.पवन, लोकेश, पारद, गणेश योगेश और सुखराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एडीसीपी आलोक सिंघल का विशेष सुपरविजन रहा है.