जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बुधवार 11:14 बजे नई टिहरी में जानकारी देते हुए बताया कि चंबा ऋषिकेश हाइवे पर नागणी के समीप एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, उक्त घटना में दो लोगों की मौत हुई है जबकि 12 से 13 लोग घायल हुए हैं। पुलिस, SDRF तथा एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंच चुकी है।घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद खाड़ी,नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया।