बीते 5 अगस्त को हर्षिल धराली क्षेत्र में हुई भारी तबाही का डर स्थानीय लोगों के ख्यालों से गया ही था कि आज शाम आर्मी बेस कैंप में तबाही मचाने वाला तेलगढ़ा गदेरा फिर से उफान पर आ गया। वर्तमान समय में भी हर्षिल क्षेत्र में भारी बारिश जारी है , जिससे लोगों में डर का माहौल है। वहां मौजूद लोग मुखबा की ओर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं।