अरवल विधानसभा के विधायक कॉ. महानंद सिंह ने प्रसादी इंग्लिश, संतावन बिगहा, कोरियम समेत कई गांवों में भ्रमण कर मतदाता सूची का निरीक्षण किया। उनके साथ स्थानीय माले नेता रामकुमार वर्मा और उग्रेश पटेल भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान वोटर लिस्ट में कई गड़बड़ियां पाई गईं, जिनमें वैध मतदाताओं के नाम काटे जाने की शिकायत प्रमुख रही।