केसठ प्रखंड में जीविका के बीपीएम धर्मवीर कुमार गुप्ता के साथ ही बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा पर भी स्थानीय जीविका दीदियों ने गंभीर आरोप लगाया है। जीविका दीदियों ने कहा कि हमसे बीपीएम द्वारा घुस की मांग की जाती है। जीविका के सुपरवाइजर और बीपीएम की मिली भगत से हमपर चोरी का इल्जाम लगाया जाता है।