बहराइच जिले में कोतवाली देहात पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण किया है। इस घटना में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से चोरी का सामान, नगदी और जेवर बरामद हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बुधवार को बताया कि चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से चोरी का माल बरामद हुआ है।