पुराने नगर निगम परिसर से 22 दुकानदारों को हटाने के नोटिस के विरोध में शुक्रवार को 1 बजे दुकानदारों ने उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक को ज्ञापन सौंपा। दुकानदारों का कहना है कि वर्ष 2022 में भवन निर्माण की योजना बनी थी, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। इस बीच उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जो अब भी लंबित है।