चमोली पुलिस द्वारा नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान ग्राम ढ़ाक, क्षेत्र से एक युवक को चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान श्मोरहन पुत्र मंजन बुढ़ा क्षेत्री, निवासी ग्राम सिड्डी जिला मुगू, नेपाल, हाल निवासी ढाक ज्योतिर्मठ के रूप में हुई।