राघोगढ़ के विजयपुर थाना के गेल विजयपुर के फेस 2 कवर्ड कैंपस में 31 अगस्त 2025 की रात हुई 8 से 9 घरों में लाखों के नगदी सोने चांदी के जेवर की चोरी मामले में 2 सितंबर को एसपी अंकित सोनी ने कहा, तीन से चार टीम गठित की गई है। दो से तीन तीन बाहर जांच के लिए बाहर है। जहा चोरी हुई है वे लोग यूपी बिहार के है घूमने गए है। आने पर स्पष्ट होगा की कितनी चोरी हुई है।