विधायक रीना कश्यप ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र पच्छाद की मुख्य सड़क छैला नरीपुल की हालत खस्ता है । यहां से भारी भरकम वाहन गुजरते हैं । मार्ग पर बने पुल भी जर्जर हो चले हैं। विधायक ने कहा कि इस मार्ग की हालात सुधारना बेहद जरूरी है। मामला विधानसभा में उठाया गया है और मुख्यमंत्री से जल्द संज्ञान लेने की गुहार लगाई गई है।