गंगा व गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से गोगरी प्रखंड के कई निचले इलाके में बाढ़ का खतरा फिर से गंभीर होता जा रहा है। बाढ़ का पानी गोगरी के दियारा क्षेत्र के खेतों के साथ साथ कई घरों के अंदर फिर से फैल चुका है। कई इलाके में बाढ़ का पानी बचे फसलों को भी फिर से अपने आगोश में ले लिया है। जिससे कई एकड़ में लगी फसल बर्बाद होने लगी है।