कोतवाली पुलिस आज 6 अगस्त को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिलाबदर निगरानी बदमाश विशाल बंजारे निवासी साल्हेवार पारा जो 01 वर्ष के लिए धमतरी जिले से बाहर किया गया था, मुखबिर ने बताया कि युवक बस्तर रोड सब्जी मंडी के पास बिना वैध अनुमति के घूम रहा है।सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर हिरासत में लिया और जेल भेज दिया।