हिसार के गांव शिकारपुर में किन्नरों से परेशान होकर एक परिवार को डायल 112 बुलानी पड़ी। दरअसल, गांव शिकारपुर में मसुदीराम घोड़ेला के परिवार में 6 दिन पहले पौते का जन्म हुआ था। इसकी खबर किन्नरों को चली तो वह बधाई मांगने पहुंच गए। किन्नरों ने बधाई में 1 लाख रुपए की डिमांड की मगर परिवार ने कहा कि हमारे खेत पानी में डूबे हुए हैं और अभी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।