नवलगढ़ के चेलासी रोड स्थित एक निजी कंपनी के खिलाफ किसानों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कंपनी कार्यालय के बाहर किसान एकत्र हुए और कंपनी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। किसानों का कहना है कि कंपनी ने उनके जैविक उत्पाद खरीदने पर बाजार भाव से 15% अधिक दाम पर सब्जी खरीदने का वादा किया था, लेकिन अब कंपनी न तो फसल खरीद रही है और न ही अपना वादा निभा रही है।