स्मार्ट सिटी के तहत अजमेर मे बनाया गया थे सेवन वंडर्स,NGT और सर्वोच्च न्यायालय ने अजमेर की आनासागर झील के किनारे बने 'सेवन वंडर्स पार्क' को तोड़ने के दिया थे आदेश,यह वेटलैंड क्षेत्र में मास्टर प्लान की अनदेखी और पर्यावरण को नुकसान पहुँचा रहा था,सुप्रीम कोर्ट ने 2025 की शुरुआत में राजस्थान सरकार की याचिका खारिज करते हुए NGT के आदेशों का पालन करने!