पटेरा थाना क्षेत्र के बेलखेड़ी गांव में युवक की लाठियां कुल्हाड़ी से हत्या होने के मामले में थाना प्रभारी सरोज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकेसिंग लोधी के खेत की टपरिया पर पार्टी चल रही थी जिसमें राजू आदिवासी,अमित मानसिंह राकेश सहित अन्य लोग पार्टी कर रहे थे इसी बीच राजू और अमित के बीच गाली गलौज मारपीट चालू हो गई जिसमें राजू की मौत हो गई।