पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव घुंघचाई की रहने वाली रीना देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पति शराब पी रहा था। जब उसने विरोध किया तो पति ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से महिला घायल हो गई और किसी तरह थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। आरोप लगाया कि उसका पति अक्सर शराब पीकर मारपीट करता है। पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल करवाया गया है।