शनिवार 12 बजे पहुंचे राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने प्रभावितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों से उनकी सम्पत्ति के हुए नुकसान की जानकारी ली, उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक शभूपाल राम टम्टा,तहसील प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।आपदा प्रभावितो ने राज्य सभा सांसद के समक्ष बात रखी।