मासूम पर बंदरों ने बोला हमला, कान काटकर किया घायल बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बादशाहपुर में सोमवार सुबह घर के बाहर खेल रहे एक मासूम बच्चे पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया और मासूम बच्चे को काटकर घायल कर दिया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर परिवार के लोगों ने दौड़कर बंदरों को भगाया। इसके बाद घायल बच्चे को तुरंत एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती करवाया है।