शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद आकाशीय बिजली गिरने से 14वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत,चाचा झुलसे। क्षेत्र के गांव कटरिया निवासी प्रांशु पुत्र राकेश 14 घर के पास ही खेत में गोभी लगी है जिस में बरसात का पानी भर गया है.उस पानी को खेत से निकलने के लिए खेत पर जा रहा था।रास्ते में आकाशीय बिजली गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई