लालपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो अपराधियों को छिनतई के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार शाम करीब चार बजे प्रेस वार्ता कर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने हरिहर सिंह रोड के कटिंग के पास मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधियों में नीरज कुमार और नीरज कुमार पांडे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि नीरज कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है।