कंश बध मेले में 51 घंटे चल रहे अनवरत कबीरी भजन के दूसरे दिन ओरी तालाब व मीरा तालाब घाट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र भर से आए श्रोतागण कबीरी भजन सुनकर भाव विभोर हुए। बताते चलें कि बुंदेलखंड के प्रसिद्ध कंस वध मेला नगर में तीन दिवसीय मनाया जाता है। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में नगर के मीरा तालाब जह