शाजापुर:शनिवार शाम करीब 5 बजे ग्राम सांपटी में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्ष्मीनारायण, निवासी ग्राम कुमड़ी के रूप में हुई है। रविवार दोपहर करीब 12 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।अस्पताल चौकी प्रभारी बाबूलाल डाबी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में युवक की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है।