राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान के लिए तीसरे गुरूवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई 21 अगस्त को डीओआईटी के सभागार में आयोजित हुई। जिला स्तरीय जनसुनवाई को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने कहा कि सभी अधिकारी विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।