शाहजहांपुर में एक होमगार्ड जवान का शराब के नशे में अर्धनग्न घूमने का मामला सामने आया है। सदर थाने में तैनात यह होमगार्ड सोमवार शाम को खिरनीबाग स्थित रजिस्टरी कार्यालय के पास बिना शर्ट के घूमता दिखा।नशे में धुत होमगार्ड पहले ई-रिक्शे से रजिस्टरी कार्यालय पहुंचा। इसके बाद वह सदर थाने के पास पहुंच गया। उसने पैंट और होमगार्ड की वर्दी पहन रखी थी।