बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत पूर्णाडीही जंगल में तीन जंगली हाथी के आने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इन हाथियों को शनिवार की सुबह 11 बजे पूर्णाडीही गांव के पास खेतों और जंगल में घूमते हुए देखा गया। हाथियों के घूमना देखकर खेत में काम कर रहे किसान डरकर वहां से गांव की ओर भाग आए।