सुल्तानपुर के खैराबाद मोहल्ले में इमामबाड़ा बेगम हुसैन अकबर से इमाम हसन असकरी की शहादत पर जुलूस निकला। मजलिस में मौलाना बाबर अली खां ने संबोधित किया। मौलाना ने कहा कि गैब का ज्ञान सिर्फ अल्लाह और उनके चुने हुए लोगों को होता है। उन्होंने बताया कि सवा लाख नबी, फरिश्तों और इमामों को अल्लाह ने गैब का इल्म दिया था। यहां तक कि उनके पास रहने वाले जानवरों को भी यह